अंबाला के दिल्ली - अमृतसर  हाईवे पर तीन गाड़ियां एक दूसरे से टकराई

अंबाला के दिल्ली - अमृतसर  हाईवे पर तीन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। हादसा तब हुआ जब  ट्रेफिक पुलिस  चेकिंग के लिए गाड़ियों को रोकते  है वैसे ही तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर की गाड़ियों से टक्कर हो जाती है। 

||Delhi||Nancy Kaushik||अंबाला के  दिल्ली - अमृतसर  हाईवे पर तीन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। हादसा तब हुआ जब  ट्रेफिक पुलिस  चेकिंग के लिए गाड़ियों को रोकते  है वैसे ही तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर की गाड़ियों से टक्कर हो जाती है।  जिसमें ट्रक  में ब्रेक न लगने की वजह से तीन वाहन क्षतिग्रस्त होते है। फिलहाल गाड़ी में मौजूद सभी लोग बाल बाल बच गए है।  लोगों ने आरोप लगाए कि हादसा पुलिस कर्मियों की वजह से हुआ है और दूसरी तरफ पोलिस कर्मी ने भी अपना पक्ष रखा। लोगों ने आरोप लगाए कि पुलिस कर्मी मौके से भाग गए है। 
अंबाला दिल्ली अमृतसर हाइवे पर टैंकर की भिड़ंत दो गाड़ियों से हो गई।  हादसे में मर्सिडीज ,MG हेक्टर गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसा अंबाला छावनी के मोहड़ा अनाज मंडी के नजदीक हुआ है।  गनीमत रही कि लोगों को ज्यादा गंभीर चोंटे नहीं आई है। हादसे में सिर्फ गाड़ियों का नुकसान हुआ है।  इस मामले की जानकारी देते हुए प्रतक्ष्यदर्शी ने बताया कि तेज रफ़्तार गाड़ी को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस  कर्मी ने हाथ देते हुए रोका लेकिन   ब्रेक नहीं लगी जिसकी वजह से पीछे से आ रहे टेंकर की  टक्कर  हो गई और  पुलिस  कर्मी को भी चोंटे आई।  प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ऑनलाइन स्पीड का चालान होता है तो उन्हें ऐसे अचानक हाथ देकर गाड़ियां नहीं रोकनी चाहिए। हाइवे पर इससे हादसे  हो सकते है। गाड़ी मालिक ने बताया कि पुलिस  वालों ने आगे आकर गाड़ी रोक दी जिसकी वजह से हादसा हुआ और तीन गाड़ियां हादसे के चपेट में आई।
इस मामले में जब एसएचओ ट्रेफिक से बात की गई तो उनका कहना था कि तेज रफ़्तार से आ रही गाड़ियों को रोका जा वही जब गाड़ी को रोक रहे थे तभी तीन गाड़ियां ब्रेक न लगने की वजह से आपस में टकरा गई।